खाली जमीन पर पेड़ लगा कर बेहतर प्रबंधन करें
होशंगाबाद। उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह(Horticulture Minister Bharat Singh Kushwaha) ने बाबई कृषि फार्म(Babai Agricultural Farm) बाग का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों को निर्देश किया कि बाग में आम, नींबू, चीकू और कटहल आदि फलों के पेड़ है। उन्होंने कहा कि बाग में पेड़ों के बीच में खाली जगहों में पेड लगाए जा सकते हैं वहां पेड लगाएं। साथ ही उनका उचित रखरखाब भी करें। राज्य मंत्री कुशवाह(Minister of State Kushwaha) ने कहा जो पेड़ सूख गए हैं, उनके स्थान पर नए पेड़ लगाए। आम के जिन पेड़ों में अफलन की स्थिति आ गई है उनका उपचार करें। वैरायटी के अनुसार आम के पेड़ों पर ट्री टैगिंग की जाए। उन्होंने बाबई स्थित पोषण आहार संयंत्र का भी निरीक्षण कर आहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक सीतासरन शर्मा, विजय पाल सिंह, ठाकुर दास नागवंशी, प्रेमशंकर वर्मा और एमडीएम पी,ग्रो श्रीकांत बनोठ निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।