सीएम ने कहा, एक ही संकल्प जीत का, पूर्व सीएम बोले बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहेंगे

Post by: Rohit Nage

  • – संकल्प सभा में 900 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद-नरसिंहपुर के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह का नामांकन फार्म जमा करवाने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी नर्मदापुरम पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा प्रत्याशी दर्शनसिंह के साथ मां नर्मदा का पूजन कर संकल्प सभा में शामिल हुए।

सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक ही संकल्प है कि बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहेंगे। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट होगी। आर्थिक सशक्तिकरण, सामाजिक सशक्तिकरण, शैक्षिक और राजनीतिक सशक्तिकरण करना है। चौधरी की नामांकन रैली और सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब एक ही संकल्प अब की बार 400 पार जिसके लिए हमें प्राण प्रण से जुटना है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए भाजपा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि मैं तो एक साधारण कार्यकर्ता हूं। मैं शीर्ष नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य से कार्यकर्ता को लोकसभा प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है। इस अवसर पर स्वागत भाषण विधायक डॉ. सीतासरण शर्मा एवं आभार जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ने किया। संकल्प सभा में 900 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों सहित किसानों के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे एकम सिंह पटेल के साथ 700 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल, सांसद केपी यादव, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, अभिलाष मिश्रा, तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ पटेल, पूर्व विधायक जालम सिंह पटेल, युमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, सविता दीवान शर्मा, अर्जुन पलिया, भैयाराम पटैल, रामकिशन चौहान, रामकिशन पटेल, साधना स्थापक, संतोष पारीख, पीयूष शर्मा, राजो मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल, लोकसभा संयोजक संदेश पुरोहित, संजय बराडे, हरिप्रताप ममार, जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, प्रसन्ना हर्णे, प्रीति शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!