मध्यप्रदेश के जिलों में लौटेगी ठंड, कोहरा और शीतलहर का दौर वापस आएगा

मध्यप्रदेश के जिलों में लौटेगी ठंड, कोहरा और शीतलहर का दौर वापस आएगा

इटारसी। कुछ दिन तक तापमान में आंशिक बढ़ोतरी के बाद ठंड की वापसी होगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक बार फिर ठंड, कोहरा और शीतलहर का दौर आएगा। पिछले चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश में नौगांव, इंदौर में ठंड रही तो राजगढ़ एवं गुना में शीतलहर का प्रभाव रहा।

अगले चौबीस घंटे में चंबल संभाग के साथ ही सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, गुना, ग्वालियर और दतिया जिलों में मध्यम से घना कोहरा होने का यलो अलर्ट है, वहीं चंबल संभाग के साथ इन्हीं जिलों और भोपाल तथा रायसेन में शीतलहर चलने का अनुमान है। गुना, भिंड और दतिया में पाला पड़ सकता है।

पिछले चौबीस घंटे में सागर और भोपाल संभाग में तापमान में गिरावट आयी है, वहीं मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, शहडोल, इंदौर संभागों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया, शेष संभागों में कोई विशेष परिवर्तन दर्ज नहीं हुआ है।

Royal
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!