होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट कार्यालय होशंगाबाद में पदस्थ कर्मचारी संजय मेवारी ने गांधीनगर गुजरात में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्विमिंग प्रतियोगिता 2021- 22 (All India Civil Services Swimming Competition 2021- 22) में कांस्य पदक अपने नाम किया हैं। मेवारी ने स्टेट लेवल स्विमिंग प्रतियोगिता जीतने के बाद अखिल भारतीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। उन्होंने 50 मीटर बटर फ्लाई में ब्रॉन्ज जीता है।
इस शानदार उपलब्धि पर सोमवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने मेवारी को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। मेवारी को अधीक्षक कलेक्ट्रेट कार्यालय सगीर खान, नाजिर वीरेन्द्र तिवारी, स्टेनो देवेन्द्र यदुवंशी, विजय महतो, एसएन पाटिल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई दी।