केन्द्रीय विद्यालय स्थापना दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

Colorful cultural programs held on Kendriya Vidyalaya Foundation Day

नर्मदापुरम। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम में 62 वॉ केन्द्रीय विद्यालय स्थापना दिवस मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अनुराग मिश्रा सेवानिवृत्त शिक्षक रहे। प्राचार्य राजेश साहू ने मुख्यातिथि का हरित स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संघठन आज संपूर्ण विश्व में अपनी पहचाना रखता है। यहां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य कराया जाता है तथा पाठ्यसहगामी क्रियाओं के माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा दी जाती है।

मुख्य अतिथि अनुराग मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्रीय विद्यालय एक मिनी इंडिया है, यह कहावत आज यहां चरितार्थ हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने राजस्थानी, गुजराती, कत्थक, तमिल, संस्कृत और पंजाबी नृत्यों से समारोह में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अंत में कक्षा बारहवीं अ और ब टीम के मध्य एक बास्केटबॉल मैत्री मैच का आयोजन कराया गया जिसमें कक्षा बारहवीं बी की टीम विजेता रही। समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अल्का और याशिका ने किया।

error: Content is protected !!