रंगपंचमी पर होली मिलन समारोह में हुए रंगारंग कार्यक्रम, एकदूसरे को शुभकामनाएं दीं

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रंगपंचमी के अवसर पर अनेक स्थानों पर होली मिलन समारोह हुए। कहीं रंगारंग कार्यक्रम हुए तो कहीं रंग-गुलाल उड़ा। सभी ने एकदूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। विभिन्न समाजों ने अनेक कार्यक्रम किये हैं। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के होली मिलन समारोह में नगर संयोजक अनिरुद्ध शुक्ला ने महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की।

बाल राधा कृष्ण ने सब का मन मोहा और इंद्रा तिवारी ने बताया कि 7 अप्रैल को नर्मदा जी को चुनरी चढ़ाने का कार्यक्रम है। जारे हट नटखट गाने पर सब ने डांस किया। सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली उत्सव मनाया। इस अवसर पर सीमा पांडे, कुसुम तिवारी, अनीता तिवारी, सुनीता तिवारी, अर्चना तिवारी, श्वेता तिवारी, प्रमिला शर्मा, आभा तिवारी, साधना मिश्रा, कल्पना तिवारी और पुरुष वर्ग में शिवाकांत पांडे, शैलेश पाठक, दर्शन तिवारी, किरण तिवारी, कुलभूषण मिश्रा, अनूप तिवारी, आदि बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुये। संचालन उमा शुक्ला और मीनाक्षी तिवारी ने तथा आभार कुसुम तिवारी ने किया।

चौरसिया समाज ने मनायी रंग पंचमी

आदर्श चौरसिया समाज ने होली मिलन समारोह एवं रंग पंचमी महोत्सव ईश्वर सभागृह में मनाया। सभी ने एकदूसरे को गुलाल लगाकर होली महोत्सव की शुभकामनाएं दीं। समाज के सभी सदस्यों ने कृत्रिम रंगों से होली न खेल कर केवल गुलाल व प्राकृतिक फूलों से होली मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के दिवंगत स्वजनों को श्रद्धांजलि देकर की गई। पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।

सीपीई में होली मिलन समारोह

रक्षा संस्थान सीपीई के साहनी स्टेडियम में होली मिलन समारोह में सभी अधिकारी, कर्मचारी एकत्र हुए। सभी ने हंसी खुशी से रंग गुलाल खेला और तिलक लगाकर एक दूसरे को सुखी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर सैन्य अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी, हिंदी समिति, कर्मचारी संगठनों, इंजीनियर्स एसोसिएशन, जेसीएम, कार्य समिति के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में सैन्य जवान और आवासीय परिसर में निवासरत कर्मचारियों के अलावा दूर-दूर से अवकाश के दिन भी सिविलियन कर्मचारियों ने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!