कमिश्नर ने केसला में किया अमृतसरोवर के कार्यों का निरीक्षण

कमिश्नर ने केसला में किया अमृतसरोवर के कार्यों का निरीक्षण

इटारसी। गुरूवार को नर्मदापुरम (Narmadapuram) के कमिश्नर (Commissioner) मालसिंह ने जनपद पंचायत केसला (Janpad Panchayat Kesla) अंतर्गत बनाये जा रहे अमृतसरोवर (Amritsarovar) निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
कमिश्रर ने ग्राम पंचायत चौकीपुरा (Gram Panchayat Chowkipura) के सांकई ग्राम (Sankai Village) में निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण कर कार्य में गति लाने एवं बारिश को देखते हुए तालाब में वेस्ट वियर (West Wear) की खुदाई के साथ पिचिंग हेतु बोल्डर (Boulder) का संग्रहण करने निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत मोरपानी में अमृत सरोवर निरीक्षण किर कार्य में गति लाने, ग्राम पंचायत मोरपानी में ही शांतिधाम के पास निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण भी किया तथा तालाब निर्माण कार्य के वेस्ट वियर एवम तालाब भराव क्षमता में वृद्धि करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन देकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।



CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: