नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर (Madhya Pradesh Public Service Commission Indore) द्वारा 22 मई को आयोजित की जाने वाली राज्य अभियांत्रिकी एवं दन्त चिकित्सा परीक्षा स्थगित की गई है।
उपायुक्त राजस्व किरण गुप्ता ने उप पुलिस आयुक्त, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि आयोग द्वारा 22 मई को आयोजित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। परीक्षा की आगामी तिथि निर्धारित होने तक समस्त व्यवस्थाएं निरस्त की जाएं।