कोरोना मृतक के पुत्र को दिया अनुकम्पा नियुक्ति का पत्र

सोहागपुर। ग्राम खपरिया के समिति प्रबंधक राजेंद्र कुमार दीवान की विगत दिवस कोरोना के चलते मृत्यु हो गई थी।
श्री दीवान सेवा सहकारी समिति खपरिया में समिति प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। रविवार को सोहागपुर पहुंचे विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh) ने स्वर्गीय राजेन्द्र दीवान के पुत्र मनोनीत दीवान को सहकारी समिति प्रबंधक के पद का नियुक्ति पत्र सौंपा।
CATEGORIES Sohagpur
TAGS MLA Vijaypal Singh