
श्री हनुमानधाम परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का समापन
इटारसी। श्री हनुमानधाम मंदिर परिसर में रोहले परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानगंगा सप्ताह का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर मंदिर के हॉल में भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
आज समापन अवसर पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में पंडित नरेन्द्र तिवारी ने श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन की कथा का मार्मिक वर्णन किया। इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुति हुई जिसमें भक्त श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य भी किया। रोहले परिवार ने सात दिनों तक चली कथा आए श्रद्धालुओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
CATEGORIES Itarsi News