इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय संगठन भोपाल (Kendriya Vidyalaya Sangathan Bhopal) के तीन दिवसीय प्राचार्य सम्मेलन (Principal’s Conference) का आज समापन हो गया। तीसरे दिन की सुबह का माहौल संगीतमय प्रार्थना ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’….. से गुंजायमान था। प्रार्थना की समाप्ति पर सहायक आयुक्त श्रीमती रानी डांगे (Mrs. Rani Dange) ने प्रार्थना के वास्तविक अर्थ एवं अवधारणा को स्पष्ट करते हुए हमारी दिनचर्या एवं स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों को समझाया।
सहायक आयुक्त श्रीमती किरण मिश्रा (Mrs. Kiran Mishra) ने विद्यालय स्तर, संभागीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलकूद गतिविधियां तथा 51वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता की उपलब्धियां, निकट भविष्य में होने वाली खेलकूद से संबंधित विविध गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने स्वदेशी खेलों, प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के छात्रों के स्तर अनुसार खेले जाने वाले खेलों के प्रकारों से अवगत कराया। इसके उपरांत जी- सुइट जी- सुइट आईडी के प्रयोग, पीएमश्री विद्यालयों के पंजीकरण की प्रक्रिया आदि पर चर्चा की।
उपायुक्त सेंदिल कुमार (Sendil Kumar) एवं सहायक आयुक्त श्रीमती निर्मला बुडानिया (Mrs. Nirmala Budania) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की वार्षिक गतिविधियों योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा तय समयानुसार में अनुसार उसकी पालना हेतु निर्देशित किया। पीआईएमएस पोर्टल, कक्षा-कक्ष शिक्षण निरीक्षण की वास्तविक अवधारणा, विद्यांजलि पोर्टल की प्रक्रिया और पंजीकरण तथा महत्व एमपीलेड, निपुन भारत, एफएलन, बाल वाटिका , लर्नर्स अचीवमेंट टेस्ट आदि नवीन कार्यक्रमों पर विशद चर्चा की गई तथा इन सभी विशेष विषयों पर एक खुला सत्र आयोजित किया जिसमें सभी ने अपने-अपने मत और वक्तव्य प्रकट किये।