संपूर्ण शहर में सेनेटाइजर और कीटनाशक का छिड़काव हो

Post by: Poonam Soni

Updated on:

कांग्रेस ने दिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन

इटारसी। कांग्रेस Congress ने कोरोना Corona के बढ़ते संक्रमण Infaction को देखते हुए शहर के सभी 34 वार्डों में सेनेटाइजर Sanitizer और कीटनाशक दवाओं Pesticides का छिड़काव Spraying करने की मांग का एक ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीलम गांधी Former Municipality President Neelam Gandhi ने कहा कि शहर में बढ़ती कोरोना महामारी चिंता का कारण है। उन्होंने कहा कि जनता मास्क Mask का उपयोग करे, इसका प्रचार भी व्यापक हो। शहर की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले Hameshwari Patale से कांग्रेसियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अवध पांडेय ने बताया कि वार्ड 2 में अनेक हिस्सों में बरसात का पानी रुका हुआ है, उस पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा भदौरिया, अमित कापरे, वरिष्ठ कांग्रेसी पंकज पटेल, अनूप गाचले, कन्हैयालाल बामने, नंदकिशोर शर्मा, संजय बडोले, केशव शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!