कांग्रेस ने इंदिरा गांधी और लक्ष्मीबाई को किया याद

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आल इंडिया सोनिया गांधी बिग्रेड ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी(Former Prime Minister Indira Gandhi)व रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई। जयस्तंभ चौक पर बड़ी संख्या में एकत्र कांग्रेसजनों ने श्रीमती गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और इंदिरा गांधी अमर रहे के नारे लगाए।
इस अवसर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार (District Congress President Satyendra Faujdar) ने कहा कि इंदिरा गांधी महान नेत्री थी। उन्होंने विश्व पटल पर भारत को नई पहचान दी। जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बाबू चौधरी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने प्रधानमंत्री काल में किसानों को आगे बढ़ाने के लिए नई कृषि नीति लेकर आयीं। आज किसान प्रताडि़त हो रहा है। काले कानून के कारण कितने किसान शहीद हुए, यह बिल लागू ही क्यों किया जो आज वापस लेना पड़ा। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपनी नीतियों से भारत को नई ऊर्जा दी और पाकिस्तान को दो भाग में बांट कर भूगोल बदल दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!