कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने मनायी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती

Aakash Katare

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती बस स्टैंड के सुभाष पार्क में मनायी। इस मौके पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सुभाष चंद्र बोस अमर रहे, शहीदों के सम्मान में सेवा दल मैदान में के नारे लगाये।

कार्यक्रम में तिवारी ने कार्यकर्ताओं को सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बारे में बताया और कहा कि जो जज्बा सुभाष चंद्र बोस में था विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और उनका एक नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा को बुलंद कर उन्होंने देश के लिए बड़ा बलिदान दिया।

एक फौज तैयार की, उसी तर्ज पर हमें भी उनके हौसले और संघर्ष को याद कर देश के लिए अगर बलिदान भी देना पड़े तो देने को तैयार हैं। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड इटारसी ब्लॉक अध्यक्ष शुभम वालिया, वरिष्ठ नेता लाली सलूजा, चंद्र मोहन दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

Leave a Comment

error: Content is protected !!