अपशब्द कहने से विवाद बढ़ा, सिर में मारी कुल्हाड़ी, हालत नाजुक

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी/सोहागपुर। जिले के सोहागपुर (Sohagpur) में एक ग्रामीण ने दूसरे ग्रामीण पर एक दिन पूर्व हुए विवाद के दौरान अपशब्द कहने से नाराज होकर कुल्हाड़ी (Axe) से हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीण को सिर में गंभीर चोट आयी है, उसे पहले सोहागपुर के सरकार अस्पताल (Hospital) फिर हालत गंभीर होने पर नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला अस्पताल ( District Hospital) रेफर (Refer) किया।
मिली जानकारी के अनुसार किसान मटोली ठाकुर को घर से बाहर बुलाकर ग्राम मकराढाना (Village Makradhana) निवासी ग्रामीण टीकम सिंह पटेल ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मटोली ठाकुर को सिर में गंभीर चोट आयी। उसे पहले परिजन सरकारी अस्पताल लेकर आये, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस (Police) ने हमलावर टीकम सिंह पटेल के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मटोली ठाकुर और टीकम सिंह के बीच शनिवार को अपशब्द कहने को लेकर बहस हुई थी। टीकम सिंह रात 9 बजे मटोली के घर गया। उसे बाहर बुलाकर गाली गलौच की। विवाद बढऩे पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पुलिस ने घायल की पत्नी की तरफ से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!