शांति से संपन्न मतगणना, जिला निर्वाचन अधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को दिया प्रमाण पत्र

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 17-होशंगाबाद संसदीय सीट की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मतगणना जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई कॉलेज में पूर्ण सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। मतगणना के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशी दर्शन सिहं चौधरी को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के संजय शर्मा को 431696 मतों से हराया।

इनको मिले इतने मत

भारतीय जनता पार्टी के दर्शन सिंह चौधरी को 812147 मत प्राप्त हुए। इंडियन नेशनल कांग्रेस के संजय शर्मा को 380451 मत, बहुजन समाज पार्टी के रामगोविंद बरूआ को 15387, भारतीय युवा जन एकता पार्टी के द्विवेन्द्र दुबे को 6168, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के माखन सिंह लोधी को 1657, निर्दलीय सुश्री ज्योति झारिया को 2046, तिलक जाटव को 2260, बृजेश खेमरिया को 1260, मुकेश यादव को 1588, युवराज गव्हाडे को 2218, राकेश रिकी को 5077, सरजे राव सराहे को 4497 मत प्राप्त हुए। नोटा को कुल 14936 मत प्राप्त हुए।

प्रात : 8 बजे से हुई पोस्टल बैलेट की गणना

मतगणना केन्द्र पर प्रात: 8 बजे से पोस्टल बैलेट के साथ मतगणना कार्य प्रारंभ हुआ। सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच स्?ट्रांग रूम खोला गया एवं पोस्टल बैलेट गणना स्थल तक लाया गया और फिर पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती प्रारंभ हुई। वहीं प्रात: 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना हुई। संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरन सिंह द्वारा आवश्यक व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग की गई एवं निरंतर परिसर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

कलेक्टर ने सभी का आभार व्यक्त किया

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम सोनिया मीना ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद में आने वाले नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न होने पर मतगणना कर्मियों, मतगणना प्रेक्षकों, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में लगे पुलिस बल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों सहित मतगणना कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से मतगणना कार्य संपन्न कराने में अपना अभूतपूर्व सहयोग दिया ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!