इटारसी। नगर में वैक्सीनेशन का कार्य वैक्सीनेशन सेंटर्स पर तो जारी है, साथ ही मोबाइल वेन के माध्यम से भी ऐसे लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगायी जा रही है, जो वैक्सीनेशन सेंटर्स तक जाने में असमर्थ हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi) के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग का अमला और स्वयंसेवक भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
आज मोबाइल वेन न्यास कालोनी में पहुंची जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मूलचंद गिरोटिया और उनकी पत्नी को कोविड का टीका लगाया। दोनों बुजुर्गवार वैक्सीनेशन सेंटर तक जाने में असमर्थ हैं और इन दिनों घर पर ही आराम कर रहे हैं। अधिक से अधिक वैक्सीनेशन की श्रंखला में आज दोनों का वैक्सीनेशन किया गया।