इटारसी। रेलवे मैदान (Railway Ground) पर चल रहे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर (Summer Cricket Training Camp) और गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में कल संपन्न हुए क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षित बच्चों के बीच मैत्री मैच हो सकता है। क्रिकेट प्रशिक्षण प्रदान कर रहे दोनों एकेडमी (Academy) के पदाधिकारियों ने आज इस तरह का विचार किया है। हालांकि फिलहाल पूरी रूपरेखा सामने नहीं आयी है।
दरअसल, आज गांधी मैदान में क्रिकेट प्रशिक्षण देने वाले इंडियन क्रिकेट क्लब (Indian Cricket Club) और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी (Lakshya Cricket Academy)के पदाधिकारी रेलवे मैदान पर चल रहे प्रशिक्षण में बच्चों से मुलाकात करने पहुंचे थे। इटारसी क्रिकेट संघ, इंडियन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अमित जायसवाल, अतुल राठौर, अमिताभ दुबे, राकेश पांडे, अरिजीत ने आज रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को निरंतर अभ्यास, कड़ी मेहनत, लगन और अच्छी डाइट लेने की बात कही। साथ कहा कि आपके पास चेतन राजपूत के रूप में एक क्रिकेट अकादमी स्वयं मौजूद है, जिन्होंने इटारसी शहर व आसपास के क्षेत्रों से कई नौजवान क्रिकेटरों को आगे का रास्ता दिखाया तथा क्रिकेट में आने वाली तकनीकी बारीकियों को ठीक करने में सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा हमसे जो सहायता बन पड़ेगी हम करने को तैयार हैं। कैंप में सहयोग कर रहे कुलदीप रघुवंशी, शोएब खान, नीलेश, सौरव, आदित्य दीक्षित आदि का धन्यवाद दिया और आपस में मैत्री मैच खेलने की बातें रखी।