बिजली-पानी की मांग लेकर रेलकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बिजली-पानी की मांग लेकर रेलकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

इटारसी। भीषण गर्मी में बिजली और पानी की समस्या का समाधान कराने वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज लाल झंडा यूनियन (West Central Railway Employees Lal Jhanda Union) के तत्वावधान में एडीईएन (ADEN)एवं इलेक्ट्रिकल जनरल (Electrical General) के विरोध में आज टीआरएस डबल स्टोरी न्यूयार्ड कालोनी (TRS Double Storey Newyard Colony)के रेलकर्मी और उनके परिजनों ने विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी की।
कालोनी में लगभग एक माह से पानी की किल्लत के चलते एवं इस भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई में भी लगभग दो से ढाई घंटे तक की कटौती जा रही थी। रेल कर्मचारी शिफ्टिंग ड्यूटी (Shifting Duty) करते हैं जिससे कर्मचारियों की नींद भी पूरी नहीं होती है। साथ ही 10 वी 12 वी सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के पेपर और अध्यापन में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। समस्या से संबंधित रेल अधिकारी एडीईएन एवं सीनियर डीईई (जनरल) को ज्ञापन दिया था।

यूनियन मंडल के शीर्ष नेतृत्व को समस्याओं से पूर्व में अवगत कराया गया था। समाधान नहीं होने के कारण आज विरोध प्रदर्शन किया है। मंडल पदाधिकारियों के निर्देशानुसार समस्या का निदान नहीं होने पर जल्द ही अगला प्रदर्शन किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!