सीएसटीएम-अगरतला-सीएसटीएम समर स्पेशल एक-एक ट्रिप निरस्त

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Good news for passengers going to Ahmedabad-Barauni-Ahmedabad

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा अपरिहार्य करणों के चलते भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) से होकर गुजरने वाली सीएसटीएम-अगरतला-सीएसटीएम समर स्पेशल (CSTM-Agartala-CSTM Summer Special) एक-एक ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें।

प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त ट्रेनें

  • – 27 जून 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01065 सीएसटीएम-अगरतला समर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी (एक ट्रिप)।
  • – 30 जून 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01066 अगरतला-सीएसटीएम समर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी एक ट्रिप)

Leave a Comment

error: Content is protected !!