सीएसटीएम-अगरतला-सीएसटीएम समर स्पेशल एक-एक ट्रिप निरस्त

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Know, now Patalkot Express will run with these numbers and timings

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा अपरिहार्य करणों के चलते भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) से होकर गुजरने वाली सीएसटीएम-अगरतला-सीएसटीएम समर स्पेशल (CSTM-Agartala-CSTM Summer Special) एक-एक ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें।

प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त ट्रेनें

  • – 27 जून 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01065 सीएसटीएम-अगरतला समर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी (एक ट्रिप)।
  • – 30 जून 2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 01066 अगरतला-सीएसटीएम समर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी एक ट्रिप)

Leave a Comment

error: Content is protected !!