नर्मदापुरम। सिविल सर्जन (Civil Surgeon) जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम (District Hospital Narmadapuram) द्वारा भेजे प्रस्ताव के अनुसार पुरुषोत्तम पगारे (Purushottam Pagare) जिला चिकित्सालय के वार्डबॉय (Wardboy) को पैसा लेने व गलत इंजेक्शन लगाने पर निलंबित कर दिया है, साथ ही दो अन्य को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 29 मई 2024 को ईटेट वार्ड में शकुन यादव (Shakun Yadav) को माखननगर (Makhannagar) से रेफर कर जिला चिकित्सालय इलाज हेतु भेजा था। इलाज के दौरान पुरुषोत्तम पगारे वार्डबॉय द्वारा मरीज से 200 लेने एवं गलत इंजेक्शन लगाने एवं मृत्यु होने के कारण शिकायत की गई थी।
इस संबंध में सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय द्वारा इसके पूर्व 11 मई 24 को मृतकों के पोस्टमार्टम (Post Mortem) हेतु स्ट्रेचर ले जाने के संबंध में भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, किंतु संबंधित वार्ड बॉय द्वारा प्रात: कालीन ड्यूटी में अनुपस्थित रहने एवं पूर्व में भी इनके द्वारा नर्सिंग स्टाफ से अभद्रता की शिकायत की गई थी। पुरुषोत्तम पगारे का उक्त कृत्य सिविल मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 (Civil Madhya Pradesh Civil Services Conduct Rules 1965) के विपरीत होने के कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचमढ़ी नियत किया है, नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल में पदस्थ मुकेश राजुरकर लैब अटेंडेंट तथा ावण गौर मेस सर्वेंट को कार्य में लापरवाही बरतने पर सीएमएचओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं, जिनका जवाब संतोषप्रद न मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।