छटवी लाइन में कल से शुरू होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विघ्नहर्ता भगवान गणेश (Vighnaharta Lord Ganesha) के पावन गणेशोत्सव के अवसर पर विकास गणेश उत्सव समिति छठवीं लाइन इटारसी (Vikas Ganesh Utsav Samiti Sixth Line Itarsi) द्वारा भगवान गणेश जी (Lord Ganesha) की महा आरती, थाली सजाओ प्रतियोगिता, भंडारा, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता तथा एक शाम बाबा खाटू श्याम के नाम का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इन सभी कार्यक्रमों में सभी शहर वासियों को विकास गणेश उत्सव समिति छठवीं लाइन सादर आमंत्रित करती है। प्रतिवर्ष अपने भव्य आयोजनों के लिए जाने जाने वाली विकास गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष बाबा श्याम का भव्य कीर्तन रखा गया है, जिसमें देश के जाने माने भजन गायक रोहित मिश्रा तथा कृतिका मालवीय बाबा श्याम के भजनों से भक्तजनों को मंत्र मुक्त करने के लिए आ रहे हैं। 17 सितंबर 2021 दिन शुक्रवार समय शाम 6 बजे से प्रभु इच्छा तक इसी के साथ 16 सितंबर 2021 दिन गुरुवार को नृत्य संगीत प्रतियोगिता एवं 18 सितंबर दिन शनिवार को विशाल भंडारे एवं महा आरती का आयोजन किया गया है। विकास गणेश उत्सव समिति ने अनुरोध किया है कि भक्त ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!