मध्यप्रदेश में दतिया, रतलाम, नौगांव, गुना, ग्वालियर सबसे गर्म

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। सूरज आग उगल रहा है। मध्यप्रदेश में तापमान लगातार ऊपर की ओर जा रहा है और मौसम विभाग ने अगले पांच दिन लू की चेतावनी भी जारी की है। आज प्रदेश में रतलाम 45.6, दतिया 45.5, नौगांव 45.5, गुना 45.4 और ग्वालियर 45 सबसे गर्म रहे।

इनके बाद खजुराहो 44.8, खरगोन, उज्जैन, दमोह, नर्मदापुरम सभी 44.2, खंडवा 44.1, टीकमगढ़ 44, सतना और धार 43.7, शिवपुरी 43.6, भोपाल 43.3, नरसिंहपुर 43, इंदौर 42.8, रीवा, सीधी, रायसेन 42.6, सागर 42.5, उमरिया 42.1, मंडला 42, जबलपुर 41.8 और छिंदवाड़ा 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

चालीस डिग्री से कम वाले जिलों में बैतूल 39.7, सिवनी 38.4, मलाजखंड 38.3 और पचमढ़ी 36.8 डिग्री सेल्सियस रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!