होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय Government Home Science College की प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन Dr. Kamini Jain के निर्देशन एवं एनसीसी प्रभारी डाॅ. संगीता पारे एवं शैलेन्द्र तिवारी के मार्गदर्शन में सत्र 2019-2020 में एनसीसी NCC के ’सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा में सीनियर अंडर आफिसर दीपिका पटैल ने 5 एम.पी. गर्ल्स बटालियन 5 MP Girls battalion होशंगाबाद में 500 में से 415 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डाॅ. कामिनी जैन, एनसीसी प्रभारी डाॅ. संगीता पारे, शैलेन्द्र तिवारी एवं महाविद्यालयीन स्टाफ ने दीपिका पटैल को शुभकामनांए दी।