इटारसी। रेल जंक्शन इटारसी स्टेशन के नये प्रबंधक देवेन्द्र सिंह चौहान (Devendra singh chauhan) बनाये गये हैं। अब तक यह दायित्व राजीव चौहान के पास था। राजीव चौहान अब उप स्टेशन प्रबंधक की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक कार्मिक शाखा से कल आए एक आदेश से सीवायएम इटारसी यार्ड डीएस चौहान का स्थानांतरण स्टेशन प्रबंधक इटारसी किया गया है। राजीव चौहान स्टेशन प्रबंधक इटारसी को उप स्टेशन प्रबंधक इटारसी स्टेशन बनाया गया है।