ढेहर का बालाजी-साईंनगर शिर्डी के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए वर्तमान में चलाई जा रही, भोपाल मंडल से गुजरने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 09739/09740 ढेहर का बालाजी (जयपुर)-साईं नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को 09-09 ट्रिप और बढ़ाने का निर्णय लिया है।

गाड़ी संख्या 09739 ढेहर का बालाजी-साईं नगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09 जून 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 09740 साईं नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जून 2023 तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। 09739 ढेहर का बालाजी-साईं नगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को ढेहर का बालाजी स्टेशन से 21.20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.05 बजे भोपाल पहुंचकर, 09.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 10.45 बजे इटारसी, 11.42 बजे हरदा और 11.44 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 20.30 बजे साईं नगर शिर्डी स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09740 साईं नगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जून 2023 तक प्रत्येक रविवार को साईं नगर शिर्डी स्टेशन से 07.25 बजे प्रस्थान कर, 15.51 बजे हरदा, 17.00 बजे इटारसी, 18.55 बजे भोपाल और अगले दिन 08.10 बजे ढेहर का बालाजी स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे। यह गाड़ी जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल, मनमाड़ एवं कोपरगांव स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!