तवा नदी के अस्थायी पुल पर पैसे उगाही पर विवाद, युवक से मारपीट

Post by: Rohit Nage

इटारसी। तवा नदी पर बने अस्थायी पुल से वाहन निकालने के लिए पैसे की उगाही हो रही है, यह बात पहले भी सामने आती रही है और अब फिर से एक युवक के साथ इसी बात को लेकर हुई मारपीट और उसकी बाइक पर जीप चढ़ाने से क्षेत्र की पुलिस की ढीली व्यवस्था सामने आ गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मरोड़ा और बाबई के राजौन गांव के बीच तवा नदी पर बने कच्चे पुल पर गाड़ी निकालने के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने बुलेरो वाहन बाइक पर चढ़ा दी। बाइक चला रहा युवक गिरकर घायल हो गया। युवक ने बुलेरो वाहन भी रिवर्स निकाल लिया। रजौन के राहुल कीर नाम के युवक व उसके साथियों ने मरोड़ा के युवक से मारपीट भी की। घटना में युवक सचिन यादव को पैर में चोट आई। उसे डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल इटारसी में भर्ती कराया है।

सूत्रों के मुताबिक तवा नदी पर मरोड़ा से माखनगर की तरफ आने-जाने के लिए हर साल कच्चे पुल का निर्माण होता है। इस पुल से निकलने के कुछ युवकों ने रुपए वसूले जाते हंै। इस तरह के अवैध काम की जानकारी पुलिस को न होना पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं। घायल सचिन यादव के अनुसार वह सोमवार शाम 4 बजे वह पुल से निकल रहा था, पुल से निकलने के लिए उससे राहुल कीर ने रुपए मांगे। उसने जब कहा कि लोकल का ही रहने वाला हूं, तो उसके साथ राहुल ने विवाद किया और मारपीट की। फिर बुलेरो उसकी बाइक पर चढ़ा दी।

उसके ऊपर बाइक गिरने से वह घायल हो गया। फिर बुलेरो गाड़ी रिवर्स लेकर दोबारा बाइक पर चढ़ा दी। युवक को इटारसी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। रामपुर थाना प्रभारी विपिन पाल के अनुसार तवा नदी पर विवाद हुआ है। बाइक चालक युवक से मारपीट व गाड़ी से टक्कर मारने की बात पता चली है। पूरी घटना की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!