पुलिस लाइन होशंगाबाद की टीम बनी विजेता
इटारसी। श्रीमंत राजमाता सिंधिया स्टेडियम (Srimanta Rajmata Scindia Stadium) में चल रही जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पुलिस लाइन होशंगाबाद ने जीता। टीम ने लक्ष्यभेद फुटबाल क्लब होशंगाबाद को हराया। मैच निर्धारित समय में बराबरी पर रहा। पेनाल्टी शूट आउट में यह मैच पुलिस लाइन ने जीत लिया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा थे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, शिवकांत गुड्डन पांडेय, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, अनुराग मिश्रा, राजा तिवारी, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मयूर जैसवाल, कुलदीप रावत, राजकुमार यादव, ओम सेन सहित अन्य ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और पुरस्कार वितरित किये।
जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेशी (District Football Association Secretary Deepak Pardeshi) ने बताया कि प्रतियोगिता में बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार पिपरिया के शरद ठाकुर, बेस्ट गोलकीपर राहुल रायकवाद लक्ष्यभेद होशंगाबाद, बेस्ट प्लेयर आफ द टूर्नामेंट हर्षित पुलिस लाइन होशंगाबाद, बेस्ट मिडफील्डर शब्बीर शाह सोहागपुर को मिला। विजेता टीम को ट्राफी एवं नगद 7 हजार रुपए तथा उपविजेता को ट्राफी तथा नगद 5 हजार रुपए दिये गये। प्रतियोगिता को कराने में टीम के सदस्य सुदीप्ता चक्रवर्ती, चिन्नराव, भूषण कनोजिया, संजय चौरे, प्रदीप प्रजापति, चंद्रशेखर सिरवैया, अमजद खान, सौभाग्य दुबे, राकेश रायकवार, जितेन्द्र रायकवार, अरविंद ठाकुर, अजय राजवंशी, राहुल उईके, मनोज मालवीय, अनुराग, शिशुपाल, महेन्द्र चौहान आदि का योगदान रहा।