इटारसी। रेलवे बॉयस फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता (District Level Football Competition) चैरिटी मैच एवं अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन तीन मैच खेले गये।
मुख्य अतिथि वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के युवा कार्यकारी अध्यक्ष उमेश निगम मंडल युवा उपाध्यक्ष संदीप राम कूचे, देवेंद्र खाड़े, रविन्द्र चौधरी, योगेश लाला, कॉमेंटेटर राकेश पांडे के साथ रैफरी आशीष डेविड, डालचंद राज, बलराम सोनिया, धनपाल चौरे निक्की, अक्षत तिवारी गोलू ने अपनी अहम भूमिका के साथ मैच प्रारंभ कराया। मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
पहला मैच पुलिस लाइन अंडर-14 विरुद्ध जूनियर इंस्टीट्यूट के मध्य खेला जिसमें जूनियर इंस्टीट्यूट की टीम 2-0 से जीती। मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित को जीनियस प्लेनेट स्कूल के संचालक जफर सिद्दीकी ने प्रदान किया। दूसरा मैच रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब की टीम विरुद्ध पचमढ़ी के मध्य अंडर-14 का खेला। मैन ऑफ द मैच ओम यादव पचमढ़ी के हैं और पचमढ़ी ने यह मैच 2-0 से जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल का पहला मैच जिला स्तरीय गुरुकुल होशंगाबाद एवं पिपरिया के मध्य खेला जिसमें विशाल ने मैच के 17 मिनट में हाफ ग्राउंड से गोल करके गुरुकुल को 1-0 से बढ़त दिलाई। मैच के रेफरी आशीष डेविड थे मैच के 40 मिनट में गुरुकुल के कुणाल ने एक गोल और करके गुरुकुल टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई और टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश कराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुरुकुल के विशाल को जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से दिया।
वरिष्ठ खिलाड़ी प्रीतम तिवारी ने बताया कि कल प्रतियोगिता के 2 क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद विरुद्ध हरदा और दूसरा मैच रेलवे बॉयस फुटबॉल क्लब विरुद्ध एसएनजी के मध्य दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगा। मैच के कॉमेंटेटर राकेश पांडे, राजेश यादव थे।