इटारसी। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड (Madhya Pradesh Waqf Board) के जिला अध्यक्ष एवं ताज टीवीएस के संचालक मोहम्मद अथर खान द्वारा अपनी स्वर्गीय माँ हनीफा खातून की स्मृति में एक व्हील चेयर एवं बच्चों को भाप देने वाली नेबुलाइजर मशीन डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में डॉक्टर डीजे ब्रह्मचारी, डॉक्टर गोपाल दंडोतिया, डॉ अर्पित त्रिवेदी सहित अंजुमन कमेटी के उपाध्यक्ष अयूब खान (Ayub Khan, vice chairman of Anjuman Committee), जिला वक्त कमेटी के उपाध्यक्ष जमील खान (District Time Committee Vice Chairman Jamil Khan) की मौजूदगी में सौंपी गई। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश चौधरी के द्वारा अथर खान सहित वक्फ बोर्ड से सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। इसी दौरान टीम ने महिला वृद्ध आश्रम पहुँचकर वृद्ध महिला पुरुष को वाॅकर एवं चलने की लाठियांदी। उपलब्ध कराई गई। इस दौरान वृद्ध आश्रम के समस्त सदस्य मौजूद रहे।