इटारसी। सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari) ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने सरकारी अस्पताल में सीटी स्कैन की दर कम करने की मांग की है। उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन (City scan machine) की सुविधा प्रारंभ करने के लिए विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) का आभार व्यक्त किया और अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के काल में इस मशीन की शहर को बहुत जरूरत थी। यह मशीन प्रारंभ होने से शहर को एक सुविधा मिल गई है। लेकिन, सीटी स्कैन के रेट जिला मुख्यालय से लगभग दोगुने होने के कारण गरीबों को इसका उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। अत: निवेदन है कि यहां सिटी स्कैन के रेट में कमी की जाए ताकि गरीब से गरीब लोग सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में इस मशीन का संचालन एक प्राइवेट फॉर्म कर रही है, अतः संभव है कि वह रेट कम ना करे। ऐसी स्थिति में निवेदन है कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से गरीबों को इस सुविधा का लाभ दिलाया जाए ताकि इस विपदा काल में गरीबों पर आर्थिक बोझ ना पड़े और उनका उपचार भी हो सके।