कई दिव्यांग निराश होकर वापस लौटे
बनखेडी। जनपद पंचायत बनखेड़ी में दिव्यांग शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें दिव्यांग डाॅक्टर का इंतजार करते नजर आए। डाॅक्टर समय पर ही शिविर में नहीं पहुंचे। शिविर की शुरुआत ही 3 घंटे विलंब से हुई शिविर हेतु पूर्व से तैयारियां व्यवस्थित ना करने के कारण ऐसी स्थिति बनी। दूर से आए कई लोगों को तो निराश होकर बिना चेकअप व प्रमाण पत्र के वापस लौटना पडा। मिली जानकारी के अनुसार शिविर में 75 प्रमाण पत्र बनाए गए। बताया जा रहा है अब यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा।
कोरोना की गाइडलाइन का कोई पालन नहीं
शिविर में सरकार की बनाई गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया। यहां न तो कोई मास्क लगाए दिखा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए। रजिस्टेशन काउंटर पर दिव्यांग जनोें की जमकर भीड नजर आई।