इटारसी। केसला ब्लॉक (Kesla Block) में सड़क दुर्घटना का शिकार हुए छतरपुर (Chhatarpur) निवासी एक बुजुर्ग की उपचार के लिए नागपुर (Nagpur) ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी है।
पुलिस (Police) के अनुसार वार्ड क्रमांक 4 टोरिया मोहल्ला कोरियाना स्कूल के पास छतरपुर के रहने वाले बुजर्ग हरिनाथ पिता सुखलाल कोरी 71 वर्ष एक दुर्घटना में घायल हो गये थे। वर्तमान में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional Rural Bank) उनका निवास था। उनको घायल अवस्था में उपचार के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उनकी मौत हो गयी।