नर्मदापुरम। यहां के जगदीशपुरा (Jagdishpura) में एक घर के बाहर रखी बाइक (Bike) को अज्ञात ने चोरी कर ले गया है। घटना 6-7 मई की बतायी जा रही है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार जगदीशपुरा के रहने वाले जितेन्द्र अवस्थी (Jitendra Awasthi) पिता सुंदरलाल (Sunderlal) 51 वर्ष, निवासी जगदीशपुरा ने शिकायत दर्ज करायी है कि विगत 6 मई की रात 11 बजे से 7 मई को सुबह 5 बजे के बीच उनके घर के सामने खड़ी बाइक बजाज डिस्कवर एमपी 05, एमए-2501 को कोई अज्ञात चुरा ले गया है। बाइक की कीमत 20 हजार रुपए बतायी गयी है।