2.5 करोड़ रुपए से शहर की 15 किलोमीटर प्रमुख सड़कों का होगा डामरीकरण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • सड़कों का कायाकल्प करने सरकार ने 3.75 करोड़ और भेजे
  • जयस्तंभ चौक पर हुआ सड़क उन्नयन कार्य के लिए भूमिपूजन
  • नपाध्यक्ष बोले, जिनके घर वॉटर हार्वेस्टिंग उनका सम्मान करेंगे

इटारसी। कायाकल्प अभियान के तहत शहर की प्रमुख सड़कों के उन्नयन (डामरीकरण) के लिए जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर भूमिपूजन किया गया। लगभग 15 किलोमीटर लंबाई की विभिन्न सड़कों का 2.5 करोड़ रुपए से उन्नयन होगा। सड़क निर्माण का भूमिपूजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Former Assembly Speaker and MLA Dr. Sitasaran Sharma), नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने किया। भूमिपूजन अवसर पर राशि खाड़े, भरत गायकवाड द्वारा देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि जनता ने शहर के विकास की बागडोर नपाध्यक्ष पंकज चौरे को सौंपी। उस जिम्मेदारी को वे बखूबी निभा रहे हैं। शहर में कायाकल्प अभियान के माध्यम से सड़कों की सूरत बदलने जा रहे हंै। जनता स्वच्छता में सहयोग देगी तो शहर का सचमुच में कायाकल्प हो जायेगा। नपा ने करीब 54 करोड़ की नर्मदा जल योजना (Narmada Water Scheme) पर भी काम किया जा रहा है। हमारे ही कुछ साथी आरोप लगाते थे कि तवा नदी से पानी नहीं आएगा। 24 करोड़ की योजना बर्बाद कर दी गई है, उनको नपाध्यक्ष ने वार्ड 1 में तवा नदी का ही पानी पाइप लाइन से पहुंचाकर जवाब दे दिया है।
कायाकल्प अभियान-2 के तहत जल्द ही 3 करोड़ 75 लाख की राशि भी मिलेगी जिससे और भी सड़कों की सूरत सुधरेगी। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता शहर का विकास है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में शहर विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। कायाकल्प अभियान के माध्यम से सड़कों का उन्नयन कार्य भी उन्हीं के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। पिछले दस साल में सांसद राव उदयप्रताप सिंह (MP Rao Udaypratap Singh) और विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के माध्यम से 600 करोड़ के काम हुए हैं। इसके लिए हम सब दोनो वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभारी हैं। सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने शासन की कायाकल्प योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे शहर का सौंदर्यीकरण होगा।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, सभापति गीता पटेल, अमृता मनीष ठाकुर, राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, नाजिया शहबाज बेग, पार्षद जिमी कैथवास, कीर्ति दुबे, मनीषा अग्रवाल, राजेश्री धूरिया, राहुल प्रधान, कुंदन गौर, शुभम गौर, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू बकोरिया, डॉ नीरज जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, पुरानी इटारसी अध्यक्ष मयंक मेहतो, बबिता चौहान, जागृति भदौरिया, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, एई मीनाक्षी चौधरी, सब इंजीनियर आदित्य पांडे सहित अन्य मौजूद थे।

इन सड़कों का होगा डामरीकरण

  • बाजार क्षेत्र की प्रमुख सड़के देना बैंक से आरएमएस चौराहा।
  • लाइन एरिया की सड़कें।
  • बोर तलाई रोड से सरस्वती स्कूल होकर विश्वनाथ टाकीज चौराहा।
  • आजाद पंजा चौराहे से बालाजी मंदिर चौराहा।
  • राज टाकीज से मेहरागांव नदी तक नाला मोहल्ला।
  • श्रीराम मेडिकल से सनखेड़ा नाका तक।
  • तवा कॉलोनी गेट से एसडीएम कार्यालय तक।
  • सोना सांवरी से रेलवे स्टेशन तक।
  • देवल मंदिर क्षेत्र।
  • सूरज गंज चौराहे से एमजीएम कॉलेज होते हुए रेलवे अंडरपास हाइवे तक।
  • शहर की अन्य प्रमुख सड़कें
  • जिनके घर वॉटर हार्वेस्टिंग उन्हें घर जाकर सम्मानित करेंगे
  • नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने मंच से नागरिकों से अपील कि की वह अपने अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाएं। नलों में टोंटियो लगाएं। उन्होंने कहा कि जिनके घर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा है, उन्हें घर जाकर सम्मानित करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!