इटारसी। 11 केवी फीडर्स पर लाइन मेंटेनेंस के कारण कल 12 जनवरी 2023 को विद्युत प्रवाह बंद रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में सुबह 7 से 11 बजे तक और कुछ जगह सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
विद्युत विभाग की जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 11 केवी जमानी और नयायार्ड फीडर्स पर काम होगा। इसके बाद सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक 11 केवी टांगना, भीलाखेड़ी, कालाआखर, चौकीपुरा, ताकू, सोनतलाई, रूपापुर, रैसलपुर, पांजराकलॉ के फीडर्स पर काम होगा। इस दौरान इन सभी फीडर्स से जुड़े घरेलू एवं कृषि पंप से संबंधित ग्राम तथा उच्च दाब उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।