इटारसी। नगर के रक्षा संस्थान सीपीई में कार्य समिति चुनाव एडमिन एरिया में डीएससी कंपनी और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। चुनाव में इस बार भी पुन: कर्मचारी संघ ने पूर्ण बहुमत हासिल कर विजय पताका फहराई है।
कर्मचारी संघ की ओर से सुरेन्द्र मेहरा, देवेन्द्र सेन, राकेश चौरे, मुरलीधर मेहरा और कामगार यूनियन के सुभाष राजपूत, यशवंत गौर ने जीत दर्ज की। मतगणना स्थल पर पीठासीन अधिकारी ले. कर्नल ए एस गायकवाड़ , ले. कर्नल मोहित शर्मा, ले. कर्नल संजय जुआल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पॉल पी जॉर्ज एवं सभी अधिकारियों की मौजूदगी में मतगणना प्रारंभ हुई। प्रथम राउंड से ही कर्मचारी संघ की बढ़त रही जिसमें कर्मचारी संघ के सुरेंद्र मेहरा ने सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज की।