जिला प्रशासन एवं नगर पालिका का अतिक्रमण विरोध अभियान

Post by: Poonam Soni

हद से बाहर जाने वालों को चेताया

होशंगाबाद। शहर को व्यवस्थित करने की मुहिम के अंतर्गत आज जिला प्रशासन और नगर पालिका(Nagarpalika team) की टीम ने अस्पताल चौक, इंदिरा चौक, हलवाई चौक, सेठानी घाट रोड, सतरस्ता आदि में पहुंचकर दुकानदारों द्वारा निर्धारित सीमा से बाहर रखी सामग्री हटवायी और कुछ सामग्री जब्त कर सीमा से बाहर सामान रखने वाले दुकानदारों को सीमा के भीतर रहकर व्यापार करने की हिदायत दी है। अतिक्रमण विरोधी मुहिम के अंतर्गत आज एसडीएम आदित्य रिछारिया(SDM Aditya Richaria), तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया(Tehsildar Shailendra Badonia), सीएमओ माधुरी शर्मा(CMO Madhuri Sharma) एवं नगरपालिका के कर्मचारियों ने फल एवं सब्जी विक्रेताओं को नगर पालिका द्वारा स्थापित कोठी बाजार नई सब्जी मंडी में जाकर अपना व्यवसाय करने के निर्देश दिए। सीएमओ माधुरी शर्मा ने सभी छोटे एवं बड़े व्यवसायियों से अपील की है नगर की व्यवस्थाओं को सुधारने में सहयोग दें, साथ ही सब्जी एवं फल विक्रेताओं को निर्धारित स्थल पर जाकर व्यवसाय करने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा आगामी दिनों में विशेष मुहिम चलाई जाएगी तथा निर्देशों को न मानने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। भ्रमण के उपरांत जिन व्यक्तियों की सामग्री जब्त की गई थी उसे समझाइश देकर वापस कर दिया। नगरपालिका के दल में शेख अकबर, बसंत रावत, बृजेश सारवान, दुर्गेश सोनिया, शेख सिकंदर, दाताराम सगर एवं नगरपालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!