राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ऊर्जा क्लब ने गर्ल्स कॉलेज में की कार्यशाला

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में ऊर्जा क्लब द्वारा विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत, अकादमिक उन्नयन हेतु, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। आज के परिवेश में ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा संवर्धन की महती आवश्यकता विषय पर आयोजित कार्यशाला का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं माल्यार्पण से किया गया।

प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने स्वागत उद्बोधन एवं विषय का प्रवर्तन करते हुए कहा कि मानव जीवन के अस्तित्व के लिए ऊर्जा का संरक्षण करना अति आवश्यक है। ऊर्जा क्लब द्वारा आयोजित आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा के नए स्रोतों को विकसित करने के लिए छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। विषय विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार कृष्णा ने कहा कि वैश्विक समस्याओं का हल विज्ञान एवं वैज्ञानिक सोच से ही संभव है। ऊर्जा पर आत्मनिर्भरता ही देश को सक्षम और शक्तिशाली बनाता है। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. हरप्रीत रंधावा ने कहा कि वर्ष 2023 के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य विषय वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान घोषित किया गया है। अब समय आ गया है कि भारत ग्लोबल लेवल पर विज्ञान में अपनी विश्व गुरु की पहचान बनाएं।

समन्वयक एवं ऊर्जा नोडल अधिकारी डॉ. शिरीष परसाई ने रमन प्रभाव की व्याख्या करते हुए बताया कि आज ही के दिन चंद्रशेखर वेंकट रमन सर को रमन प्रभाव के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था। आज दैनिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ऊर्जा की अनावश्यक खपत रोकने, ऊर्जा स्रोतों को संरक्षित एवं संवर्धित करने के लिए आमजन को ऊर्जा साक्षरता अभियान से जोडऩा अति आवश्यक है। ऊर्जा लीडर डॉ. संजय आर्य कहा कि विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करना है। देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है। विज्ञान के द्वारा ही हम समाज के लोगों का जीवन स्तर अधिक से अधिक खुशहाल बना सकते हैं।

महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा संवर्धन विषय पर निबंध लेखन, पेंटिंग, स्लोगन लेखन, पोस्टर निर्माण एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम निहारिका चौधरी, द्वितीय शिखा चौधरी एवं तृतीय स्थान पर टीना घोपे ने, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम विशाखा सैनी, द्वितीय उर्विका नागराज एवं तृतीय स्थान पर नेहा वर्मा, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम मानसी आशावरी, द्वितीय संस्कृति आर्य, तृतीय प्रियंका पथोंरिया एवं पूजा पटैल, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम रश्मि तोमर, द्वितीय सलोनी चौरे, तृतीय स्थान एवं पूजा पटेल एवं विशाखा सैनी ने प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अदिति यादव, द्वितीय विशाखा सैनी, तृतीय स्थान पर फलक अली एवं प्रियंका पथोंरिया रही। इस अवसर पर डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, अमित कुमार, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. मुकेश बिष्ट, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, एनआर मालवीय, हेमंत गोहिया, रश्मि मेहरा, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!