इटारसी/होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले के लिए अच्छी खबर है कि आज कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 211 मरीजों को डिस्चार्ज किया है, जबकि आज 171 नये मरीज मिले हैं।
आज डीसीएचसी होशंगाबाद से 27, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी से 2, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया से 19, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर से 12, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 9, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा से 2, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 13, पालीवाल हॉस्पिटल भोपाल से 1, नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद से 2, मेट्रो हॉस्पिटल जबलपुर से 1, बॉम्बे हॉस्पिटल जबलपुर से 1, एके अस्पताल भोपाल से 1, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 4, कमला बाई मालवीय अस्पताल होशंगाबाद से 3, अमृत हार्ट केयर होशंगाबाद से 2, होप एसएस हॉस्पिटल भोपाल से 1 एवं कन्या छात्रावास पवारखेड़ा से 18 मरीजों तथा होम आइसोलेशन से 93 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।
171 नये केस मिले
आज कुल कोरोना पॉजिटिव 171 केस हैं जिनमें होशंगाबाद में 82, इटारसी में 25, सिवनी मालवा में 06, सोहागपुर में 07, पिपरिया में 15, बनखेड़ी में 03, केसला में 14 , डोलरिया में 10 और बाबई में 09 है।