छत्रपति शिवाजी की जयंती पर 19 को होगी देशभक्ति गीतों की संध्या

Post by: Rohit Nage

जयस्तंभ चौक पर राकेश जाधव मित्र मंडल कर रहा है आयोजन
इटारसी।
19 फरवरी रविवार को जयस्तंभ चौक इटारसी में शाम 06 बजे से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर नगर के युवाओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों से सजी संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय व्यक्ति व संस्थाओं को भी उनके द्वारा किये उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित किया जायेगा।

ज्ञातव्य है कि विगत एक सप्ताह से कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही है। समारोह का आयोजन नगरपालिका परिषद के पार्षद सभापति एवं समाजसेवी राकेश जाधव एवं उनके मित्रमंडल द्वारा किया जा रहा है। राकेश जाधव ने बताया कि भारत के महान शौर्यवान प्रतापी शासक, हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक करोड़ों जनमानस के प्रेरणापुंज छत्रपति शिवाजी महाराज समग्र समाज के आराध्य हैं। हम सभी मित्र, साथी हर वर्ष छोटे स्वरूप में उनकी जयंती और राज्याभिषेक दिवस मनाते आ रहे हैं। इस वर्ष महाराज की जयंती भव्य स्वरूप में मनाने का यह प्रयास हमारे मित्रमंडल द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में भोपाल से आ रहे सुप्रसिद्ध गायक अखिलेश तिवारी एवं उनके साथ नवनीत कौर, संजय शर्मा, प्राची व पूरी टीम संगीतमय वाद्यों से सुसज्जित ऑरकेस्ट्रा के साथ शानदार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही नगर में सक्रिय समाजसेवा के कार्य कर रहे व्यक्ति व संस्थाओं का कृतज्ञता स्वरूप सम्मान किया जायेगा।

यह कार्यक्रम सांसद उदयप्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं नर्मदापुरम के विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष मप्र विधानसभा डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा। विशिष्ट अतिथि मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा तथा नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे रहेंगे। राकेश जाधव मित्रमंडल द्वारा सभी नगरवासियों से अपील की गई है कि इस भव्य एवं सार्थक कार्यक्रम में परिवार के साथ पधारकर ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!