प्रमुख मांगों पर सहमति, शेष मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा
इटारसी। व्यापारिक हितों के लिए कार्य करने वाले संयुक्त व्यापार महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल, सचिव सन्नी चेलानी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, लकी गुरयानी, धर्मेश सिंघवी, अर्जुन भोला, जयप्रकाश अग्रवाल, रवि अठोत्रा, मनीष जायसवाल आदि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि इसी वर्ष जनवरी में हुए महासंघ के नववर्ष मिलन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में नपाध्यक्ष आये थे, जहां उन्हें 11 सूत्री मांगों का पत्र दिया था। नपाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द इन पर काम किया जाएगा। एक माह बीतने के बाद मंगलवार को महासंघ के पदाधिकारियों ने नपाध्यक्ष से भेंट की जिसमें सभी मांगों पर सहमति मिल गई है, कुछ मुद्दों को चर्चा कर सहमति दी जाएगी।
इन मुद्दों पर बनी सहमति
- कच्ची दुकानों को पक्की करने हेतु एक साथ अनुमति पूर्ण में दुर्गा चौक एवं चावल की दुकानों के अनुसार हो जिस पर नपाध्यक्ष ने बताया कि हमने इसकी रूपरेखा बना ली है। एक माह में सभी कच्ची दुकानों को पक्की करने का ब्लू प्रिंट बनाकर इस पर काम किया जाएगा
- दुकानदारों की स्ववित्तीय से मरम्मत की मांग से सहमत हैं, जिन्हें भी दुकानों की मरम्मत करानी हो, अपने प्रतिष्ठान की फोटो सहित आवदेन दें, दुकान के मूल स्वरूप को बिना बदले हम सभी दुकानदारों को लिखित अनुमति प्रदान करेंगे
- अनुवांशिक नामांतरण की प्रक्रिया को अत्यंत सरल किया है और यह प्रक्रिया त्वरित रूप से की जा रही है, अन्य नामांतरण के लिए नगरीय निकाय नियम अनुसार दुकानदार को प्रकिया पूर्ण करनी होगी
- नगर पालिका की दुकानों की खरीद पर दुकानदारों को पूर्व के अनुसार स्थानांतरित की जाये न कि रजिस्ट्री के नाम पर अधिक रजिस्ट्री शुल्क। नपाध्यक्ष ने कहा, इसमें हमने अन्य नगर पालिकाओं में भी बात की है, और एक प्रक्रिया बनाकर यह कार्य करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
- पुरानी इटारसी में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण पर बोले, आपकी मांग पर तत्काल त्रिशला नंदन गार्डन एवं सुदामा गार्डन के बीच में रेडिमेड शौचालय रखवाया जा रहा है, जिसे अतिशीघ्र चालू किया जाएगा।
- बाजार में फल, सब्जियों या फुटकर व्यवसाय बचने वालों की जगह निर्धारित करने की मांग पर कहा, बाजार बैठकी का ठेका किया जा रहा है और उसमें उनको यह निर्देश दिए जायेंगे की फल और सब्जियों की दुकानें बीच बाजार में न लगकर निर्धरित स्थान पर लगाया जाए।
- उचित पार्किंग व्यवस्था पर कहा, इसके लिए विधायक के साथ लंबी चर्चा हुई है और 3-4 जगह निर्धारित की जा रही है, जहां उचित पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
- बाजार क्षेत्र में सीसीटीव्ही कैमरे की व्यवस्था पर कहा, यह व्यवस्था अतिशीघ्र की जायेगी
- गांधी ग्राउंड की न्यू मार्केट में मीनाक्षी ड्रेसेस से कुसुम साड़ी तक की सीमेंट रोड का निर्माण पर सहमत हैं। लेकिन कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण हम कुछ व्यापारियों से भी सहयोग चाहते हैं ताकि लंबित प्रकरण का निराकरण हो इसके बाद रोड बनाई जाएगी।
- मार्केट क्षेत्र की खराब सड़कों का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए जिससे आवागमन सुगम हो सके, इस पर कहा, अति शीघ्र सड़कों का डामरीकरण किया जा रहा है व अन्य रोड का पेंच वर्क कर रहे हैं।
- नपाध्यक्ष ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि हर 2 से तीन माह में व्यापारियों के साथ बैठक कर विधायक के सहयोग से समस्यायों को सुना जायेगा एवं उनका निराकरण किया जाएगा।