वैश्य महासम्मेलन की बैठक में सालाना होने वाले 14 सूत्री कार्यक्रम समझाये

वैश्य महासम्मेलन की बैठक में सालाना होने वाले 14 सूत्री कार्यक्रम समझाये

इटारसी। वैश्य महासम्मेलन (Vaish Mahasammelan) महिला शाखा की बैठक प्लेटिनम रिसोर्ट (Platinum Resort) में हुई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष श्रीमती नीरजा फौजदार (Mrs. Neerja Faujdar) ने की जिसमें उन्होंने सालाना होने वाले 14 सूत्री सिद्धांतों के बारे में विस्तार से समझाया।

उन्होंने हर नगर से यह आग्रह किया कि आप सभी यह कार्यक्रम पूरे साल में करें जिसमें धार्मिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम समाहित हैं। जिला अध्यक्ष उषा अग्रवाल (Usha Agarwal) ने आश्वासन दिया कि हमारी हर तहसील सालाना कार्यक्रम को नियम से करेगी। नगर अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ( Shraddha agarwal) ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया।

बैठक का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। बैठक श्रीमती गायत्री अग्रवाल, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, श्रीमती शारदा जैन, श्रीमती अनिता अरूण जैन आदि उपस्थिति रही। इटारसी नगर अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल ने सभी का आभार माना।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: