पंजीयन में हो रही समस्याएं, किसान काट रहे पंजीयन केंद्रों के चक्कर

Post by: Poonam Soni

बनखेड़ी। समर्थन मूल्य (support price) पर गेहूं की फसल बेचने हेतु किसान पंजीयन कराने हेतु पंजीयन केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं। किसानों ने बताया की पंजीयन कर्ता बता रहे हैं साइट नहीं चल रही। हमेशा किसान पंजीयन की साइट से किसानों को बेहद परेशान होना पड़ता है। वही सिकमी पर यदि आप जमीन जोत रहे हैं तो आपको भूमि स्वामी और सिकमी करता के बीच सिकमी नामा वह भी ₹500 के स्टांप पर देना होगा। किसानों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द इंटरनेट बना हुआ है साइड नहीं चलने के किसान अपना काम छोड़ कर पंजीयन केंद्रों के चक्कर काटने को मजबूर हैं पंजीयन करने वाले ऑपरेटरों ने बताया की 20 तारीख अंतिम तिथि है। किसानों एवं पंजीयन करने वाले ऑपरेटरों की मानें तो इस बार साइड बराबर चली ही नहीं है यदि 20 तारीख को पंजीयन की तिथि समाप्त कर दी गई तो बहुत बड़ी मात्रा में किसान पंजीयन से वंचित रह जाएंगे। पंजीयन केंद्रों में भी किसानों के लिए पंजीयन से संबंधित दिशा निर्देश स्पष्ट नहीं है और ना ही सेवा सहकारी समिति में इस प्रकार का कोई व्यक्ति निर्धारित किया गया जो किसानों को पंजीयन के बारे में दिशा निर्देश बता सके। प्रशासन लाख वादे करे की किसान ऐप या एमपी ऑनलाइन को पंजीयन का कार्य दे रखा है। लेकिन जमीनी स्तर की बात तो यह है कि साइड चल ही नहीं रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!