- अभा महात्मा गांधी मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता में सांसद ने दिलाया एस्ट्रोटर्फ का भरोसा
- विधायक और सांसद ने टीमों को फाइनल के लिए दी अच्छे खेल की शुभकामनाएं
- ऐतिहासिक गांधी मैदान पर रविवार को दोपहर 3 बजे से होगा फाइनल मुकाबला
इटारसी। अखिल भारतीय महात्मा गांधी मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में आर्मी ग्रीन जालंधर पंजाब और एनसीआर प्रयागराज उत्तरप्रदेश ने अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल की टिकट कटा ली है। अब कल 12 जनवरी, रविवार को दोपहर 3 बजे से ऐतिहासिक गांधी मैदान पर दोनों टीमें विजेता कप के लिए आमने-सामने होंगी। आज का पहला सेमीफाइनल मैच एकतरफा आर्मी ग्रीन ने रिपब्लिकन मुंबई को 4-0 से हराकर जीता। दूसरे मैच में काफी उतार चढ़ाव आये। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और उत्तर-मध्य रेलवे के बीच बेहद रोमांचक मैच खेला गया। मध्यांतर के पूर्व का मैच गोल रहित रहा। दोनों टीमों ने एकदूसरे के गोल पोस्ट पर लगातार हमले किये, लेकिन दोनों टीमों की रक्षापंक्ति मजबूत होने से सफलता नहीं मिली।
मध्यांतर के बाद तीसरे क्वार्टर में एनसीआर को मिले पेनॉल्टी कॉर्नर को अक्षय ने गोल में बदलकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। सेल के संदीप ने 1 गोल करके मैच बराबर कर लिया। अंतिम क्वार्टर में एनसीआर और सेल ने एक-एक गोल और किया। मैच खत्म होने पर दोनों टीमें 2-2 गोल की बराबरी पर थीं। मैच का फैसला 8 सैकंड के पेनाल्टी शूट आउट से हुआ जिसमें एनसीआर ने जीत हासिल की।
मैं केन्द्र की खेल समिति में, प्रयास करूंगा
सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने अपने छोटे से संबोधन में नगर और खिलाडिय़ों को कहा कि वे केन्द्र की खेल समिति में सदस्य हैं और हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि एस्ट्रोटर्फ मैदान में लगे। हम इसमें कामयाब होंगे, यह भरोसा दिलाता हूं। उन्होंने कहा कि जल्द ही डीएचए के प्रतिनिधिमंडल के साथ खेलमंत्री, मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, डीएचए अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल चौरे, नर्मदापुरम जनपद पंचायत के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा सहित डीएचए के सभी सदस्य उपस्थित थे।