इटारसी। कोविड-19 के दौरान कपड़े की दुकान खोलकर भीड़ लगाकर कपड़े बेचने पर आज फिर एक दुकानदार के खिलाफ आपदा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहायक राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र पिता रामनारायण उदयवाल की शिकायत पर कल्पना ड्रेसेस तिराहा बाजार में विजय कुमार पिता सेवकराम चेलानी निवासी कावेरी स्टेट के खिलाफ 188,269,270 भादवि और 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।