नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी के सामने एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने की घटना हुई है। आगजनी के दौरान आग की लपटें काफी ऊंची उठीं और तेज धमाके भी सुनाई दिये।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिल्डिंग में आधार फाइनेंस कंपनी का दफ्तर भी है। आग का कारण अभी ज्ञात नहीं हुआ है, सूचना मिलने पर नगर पालिका की दमकल आग बुझाने पहुंची है।
आगजनी की घटना के बाद आसपास काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गयी थी। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था।