इटारसी। मोती, रमसू और बद्री के बेटों ने एक महिला पर कुल्हाड़ी से हमला किया है। घटना बटकुही घोघरीरोड पर 2 जनवरी की दोपहर की है। देर रात महिला की शिकायत पर तवानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने ग्राम घोघरी निवासी सरोज पति अशोक चौधरी, 35 वर्ष से गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और कुल्हाड़ी से हमला कर उसे व उसके पति अशोक को चोट पहुंचायी और जान से मारने की धमकी भी दी है।
तवानगर पुलिस को फरियादियों ने आरोपियों के नाम नहीं बताकर उनके पिता के नाम से शिकायत की है। पुलिस ने ग्राम बेलावाड़ा कैम्प निवासी मोती का बेटा, बद्री का बेटा और रम्मू का बेटा के साथ ही उनके दो अन्य साथियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
चोरी मामले में तीन पर प्रकरण
इधर रामपुर पुलिस ने विगत 27 दिसंबर की रात नगर पालिका के मेहराघाट स्थित जलसंयंत्र पर चोरी का प्रयास मामले में ग्राम पांजराकलॉ के तीन निवासी देवेन्द्र केवट, देवराज केवट और रोहित केवट के खिलाफ जल संयंत्र से सामग्री चोरी करने का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।