‘फ्लेज इंस्टीट्यूट आफ एवियशन एंड हॉस्पिटैलिटी’ ने किया कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार

Post by: Rohit Nage

'Flag Institute of Aviation and Hospitality' conducted career guidance seminar

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन किया जिसमें ‘फ्लेज इंस्टीट्यूट ऑफ एवियशन एंड हॉस्पिटैलिटी’ संस्था से आमंत्रित बरनाली सिंह एवं हनी महलवार नेा विद्यार्थियों को एविएशन के क्षेत्र में पायलट, एयरहोस्टेस, एयरलाइंस ग्राउंड स्टाफ, एमड्यूस टिकटिंग कोर्स, आथित्य सत्कार, यात्रा एवं पर्यटन में करियर बनाने और सफलता हासिल करने में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।

प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, आमंत्रित वक्ता बरनाली सिंह, हनी महलवार, स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल, डॉ मनीष कुमार चौरे, सुरेश कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। डॉ. पीके अग्रवाल ने स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ से कॅरियर से संबंधित विभिन्न पहलुओं और योग्यताओं पर चर्चा की और विद्यार्थियों को एविएशन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का मूल ध्येय विद्यार्थियों को नित्य नए करियर के अवसर प्रदान करना, उन्हें नए-नए कौशल और हुनर विकसित कर रोजगार से जोडऩा है। महाविद्यालय में कंप्यूटर दक्षता के लिए टैली कोर्स, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट, पाक कला सिखाने कुकिंग एवं बेकिंग, तकनीकी ज्ञान के लिए कंप्यूटर का ऑफिस ऑटोमेशन इंटरनेट और ईमेल एवं भारतीय ज्ञान परंपरा जैसे विषय में दक्ष किया जा रहा है।

महाविद्यालय में फ्लेज इंस्टीट्यूट ऑफ एवियशन एंड हॉस्पिटैलिटी द्वारा एविएशन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर जानकारी प्रदान करने लिए वक्ताओं और आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। बरनाली सिंह ने एविएशन के क्षेत्र में अपने अनुभव और ज्ञान को विद्यार्थियों से सांझा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में एविएशन का क्षेत्र सबसे अधिक ग्रोथ कर रहा है। मध्य प्रदेश में ही नित्य नए एयरपोर्ट खोले जा रहे हैं जिसमें इस क्षेत्र युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे।
हमारा इंस्टीट्यूट एक वर्ष का डिप्लोमा एवं 6 माह का स्पेशलिटी कोर्स प्रोवाइड करता है। जिन युवाओं को अलग-अलग देश की सैर करने नए-नए लोगों या सेलिब्रिटी से मिलने और खानपान का शौक है, वह इस क्षेत्र में बेहतर कैरियर बन सकता है। उन्होंने अपने व्याख्यान में डायमेटिक पर्सनालिटी, पॉजिटिव एटीट्यूड, गुड इंटरपर्सनल टीमवर्क, पैशन एंड सर्विस, नॉलेज कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सिस्टम, इंडस्ट्रियल नॉलेज, हाईएस्ट स्टेटस पर्सनल ग्रूमिंग, ब्रांड एंबेसडर, बेल ड्रेस, मेंटेनेंस प्रॉपर पोस्चर, कॉन्फिडेंस, पोलाइट आदि एविएशन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

संस्था से आमंत्रित एयर होस्टेस हनी महलवार ने इस क्षेत्र के अपने अनुभव और जानकारी विद्यार्थियों से साझा की। संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर मनीष कुमार चौरे ने किया।

error: Content is protected !!