बीमारियों का संक्रमण रोकने हो रही फॉगिंग, कीटनाशक का छिड़काव 

बीमारियों का संक्रमण रोकने हो रही फॉगिंग, कीटनाशक का छिड़काव 

नर्मदापुरम। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे (Chief Municipal Officer Navneet Pandey) के नेतृत्व में नगर की स्वच्छता एवं संक्रमित बीमारी की रोकथाम के लिए सभी वार्डों में प्रतिदिन नाली सफाई एवं नाली में केमिकल पाउडर छिड़काव तथा मच्छरों रोकथाम के लिए फागिंग का कार्य किया जा रहा है।

स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी एवं सेनेटरी इंस्पेक्टर कमलेश तिवारी के गठित दल ने आज वार्ड नंबर 10 में फॉगिंग की जिससे मच्छरों की रोकथाम के हो सके।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे (Chief Municipal Officer Navneet Pandey) ने बताया कि सभी वार्डों में रोड नाली की सफाई कर केमिकल पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है।  

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: